कंप्यूटर को फास्ट बनाने का एक और तरीका

Thursday 16 June 2011

अक्सर कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ टेम्प्रेली फाइल आपके कंप्यूटर में जमा होती रहती है जिससे आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता है वेसे तो आप टेम्प फोल्डर खोल कर वो फाइल डिलीट कर सकते हो लेकिन कंप्यूटर पर काम करते करते हम उन फाइल को डिलीट करना भूल जाते है लेकिन आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आपको टेम्प फाइल डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही डिलीट हो जाया करेगी इसके लिए आपको RUN में जाकर GPEDIT.MSC टाइप करना होगा उसके बाद
Computer Configuration => Administrative Templates => Windows Components => Terminal Services => Temporary Folders.

जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है


यहाँ आपको "Do not delete temp files on exit" लिखा दिखाई देगा इस पर डबल क्लीक करे और DISABLED पर क्लीक करके Apply कर दे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है 

ऐसा करने के बाद आपको कभी भी अपने कंप्यूटर की टेम्प्रेली फाइल हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही हट जाया करेगी और आपका कंप्यूटर स्लो नहीं होगा

0 टिप्पणियाँ: