सीडी रोम ड्राइव के कान्टेक्स्ट मीनू में इंसर्ट आप्शन जोड़ें

Thursday 16 June 2011
विंडोज में सीडी रोम को खोलने के लिये सीडी/डीवीडी रोम के कांटेक्स्ट मीनू में इजेक्ट आप्शन होता है. आइये देखें कि उसमें इंसर्ट आप्शन कैसे जोड़ें. ये आप्शन सीडी रोम को अंदर डाल देगा.
सबसे पहले cdeject.zip फ़ाइल को tinyurl.com/38xklh से डाउनलोड करें. इसमे एक dll फ़ाइल होगी. इस फ़ाइल को c:\windows\system32 पर कापी कर दें.
अब नोटपैड खोलें और उसमे ये कापी पेस्ट कर दें:

Windows Registry Editor Version 5.00
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{02A07E80-EFA2-11D4-8306-A7EBD4C50C7C}]
@="CDEject Context Menu Shell Extension"
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{02A07E80-EFA2-11D4-8306-A7EBD4C50C7C}\InprocServer32]
@="C:\\WINDOWS\\system32\\cdeject.dll"
"ThreadingModel"="Apartment"
[HKEY_CLASSES_ROOT\Drive\shellex\ContextMenuHandlers\{02a07e80-efa2-11d4-8306-a7ebd4c50c7c}]
@="{02a07e80-efa2-11d4-8306-a7ebd4c50c7c}"

इस फ़ाइल को किसी भी नाम से सेव कर दें. पर ध्यान रखें कि फ़ाइल का एक्स्टॆंशन .reg ही हो.
अब इस फ़ाइल में डबल क्लिक करके इसे रन करायें. इससे ये आपसे एक परमीशन मांगेगा. ओके में क्लिक करें.
और हो गया.

अब आपको अपने सी डी रोम के कांटेक्स्ट मीनू में इंसर्ट आप्शन मिलेगा.
image
यह जानकारी अंग्रेजी में यहां उपलब्ध है: http://www.thinkdigit.com/forum/showthread.php?t=35982

0 टिप्पणियाँ: